December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

मुख्यमंत्री कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर बनी सहमति

पुष्कर धामी कैबिनेट बैठक खत्म इन बिंदुओं पर कैबिनेट की मिली मंजूरी

Rte में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला

प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा

राज्य कैबिनेट में 18 मुद्दों पर बड़े फैसला

Rte में बच्चों क़ो प्रतिपूर्ति देने क़ो लेकर हुआ फैसला
प्रति बच्चों के लिए 1300 की जगह 1800 का बजट दिया जाएगा

सहकारिता विभाग के निर्णय

राज्य कॉपरेटिव बैंक, राज्य सहकारी संघ में अब प्रोफ़ेसनल एमडी की हो सकती है

नियुक्ति,इससे पहले अधिकारी ही होते थे नियुक्त

अनुपूरक बजट को कैबिनेट ने दी मंजूरी,4867 करोड के लगभग का का आएगा अनुपूरक बजट कैबिनेट ने दी मंजूरी,

राज्य केबिनेट में बड़ा फैसला अब उम्र कैद की सजा माफ़ी क़ो लेकर हुआ बड़ा फैसला अब कभी भी छोड़ा जा सकता है कैदी क़ो पहले 26 जनवरी, 15 अगस्त क़ो होती थी सजा माफ़ी।

वही महिला और पुरुष की सजा अहर्ता की गई एक महिला पहले 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ी जाती थी पुरुष 16 से 18 साल की सजा पूरी करने के बाद ही छोड़ा जाता था लेकिन अब पुरुष क़ो 14 से 16 साल की सजा पूरी करने के बाद छोड़ा जा सकेगा।