December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस का जनजागरण अभियान

आज से कांग्रेस का जनजागरण अभियान शुरू

देहरादून| विधानसभा चुनाव से पहले आप महंगाई का मुद्दा सबसे बड़ा मुद्दा बनकर सामने आ रहा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर पूरी तरह से हमलावर होने की रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस पूरे देश भर में महंगाई को लेकर जन जागरण अभियान शुरू करने जा रही है यह अभियान 14 नवंबर से 29 नवंबर तक चलेगा। उत्तराखंड में भी जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस के नेता जिला व ब्लॉक स्तर के गांव में जाकर महंगाई को लेकर यह अभियान चलाएगी, और गांव में गांधी टोपी पहन कर पद यात्रा निकालेगी। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांफ्रेंस करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता रागिनी नायक केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा देश में बढ़ रही महंगाई के चलते आम जनता का बुरा हाल है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा मोदी सरकार के पास जवाब नही है हिमाचल की जनता ने सबक सिखाया। अब उत्तराखण्ड की जनता जबरदस्त चांटा लगा दे उत्तराखण्ड से तड़ीपार कर दे। साथ ही किसानों को सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में कांग्रेस जनता बीच जाकर देश की हर एक जनता से मुलाकात करेंगे और केंद्र सरकार को घेरने का काम करेंगे।