December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सरकार के खिलाफ कांग्रेस की नई मोर्चाबंदी, करने जा रहे गांव-गांव कांग्रेस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

गांव-गांव कांग्रेस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत

देहरादून| कांग्रेस में मुख्यमंत्री की घोषणाओं, सरकार के नए लक्ष्यों और तेवरों से बेचैनी है। इसके जवाब में कांग्रेस द्वारा अब आम जन के बीच जाकर सरकार और भाजपा के खिलाफ मोर्चाबंदी की जा रही है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गुरुवार से गांव-गांव कांग्रेस अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं।

राज्य स्थापना दिवस और इससे कुछ समय पहले से मुख्यमंत्री नई घोषणाओं के साथ ही उन्हें अमल में लाने पर ताकत झोंक रहे हैं। सरकार की इस सक्रियता को लेकर कांग्रेस में हलचल है।

2022 के चुनाव की तैयारी में जुटी प्रमुख प्रतिपक्षी पार्टी किसी भी तरह सरकार को हावी होने का मौका नहीं देना चाहती है। यही वजह है कि सरकार की ओर से नए कदमों की घोषणा होते ही कांग्रेस के दिग्गज नेता जनता के बीच जाने में देर नहीं कर रहे।

नौ नवंबर को सरकार ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। कांग्रेस इन्हें महज चुनाव को ध्यान में रखकर जनता को लुभाने की सरकार की कवायद करार दे तो रही है, लेकिन इसकी जवाबी रणनीति को लागू करने में देरी नहीं की जा रही है। कांग्रेस इसी हफ्ते से गांवों का दौरा करेगी।

गुरुवार को हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद रैली के तुरंत बाद दिग्गज नेता इसमें जुटेंगे। इस मुहिम को लेकर कांग्रेस की गंभीरता का अंदाजा इससे ही लग सकता है कि प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव भी पांच दिनों तक कुमाऊं मंडल में गांवों का दौरा करेंगे। गुरुवार से लेकर प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस, 14 नवंबर तक वह टनकपुर से लेकर कपकोट ब्लाक के गांव बडैत समेत विभिन्न गांवों में प्रवास करेंगे। इसी तरह प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत शुक्रवार को अल्मोड़ा में पूर्व सैनिक सम्मेलन करने जा रहे हैं। कांग्रेस के तमाम नेताओं के दौरे में जनता को पार्टी से जोड़ने में ताकत झोंकी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के मुताबिक भाजपा सरकार की घोषणाओं और जुमलों का जवाब जनता के बीच जाकर दिया जाएगा।