December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हत्यारों को फांसी की मांग के साथ सड़कों पर दिखा कांग्रेस का कैंडल मार्च

देहरादून। देर रात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में अंकिता व किरन हत्या कांड मामले में देहरादून के घंटाघर से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च निकाला।कैंडल मार्च के दौरान हत्यारों को फांसी देने की मांग की गई। गौरतलब है कि 11 साल पहले दिल्ली में किरण हत्या कांड हुआ था।

जिसमें दोषियों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया है जिसके बाद पूरे देश नहीं प्रदेश भर में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वही इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हमें बहुत दुख है कि किरण के हत्यारे अभी भी जिंदा है और उन पर कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई साथ ही उन्होंने कहा कि यही डर अब हमें अंकिता हत्याकांड मामले में भी लग रहा है जिसमें साक्ष्य मिटाए गए हैं।

वहीं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हीला हवाली के तरीके से पूरे मामले की पैरवी की जिसके चलते दोषियों को बरी किया गया।