September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

किच्छा में कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

किच्छा बस अड्डे को खेल मैदान में अस्थाई तौर से स्थानांतरित करने पर कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

किच्छा| किच्छा बस अड्डे को इंदिरा गांधी खेल मैदान में अस्थाई तौर से स्थानांतरित करने व पुराने बस अड्डे पर कांपलेक्स बनाने का आज कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि किच्छा बस अड्डा की भूमि पर किच्छा के कुछ भूमाफिया एवं सत्ताधारी भाजपा सरकार के प्रभावशाली लोगों की नजर लगी हुई है जिसे वह हड़पना चाहते हैं लेकिन वह किसी भी हालत में किच्छा बस अड्डे की जमीन को किसी भी व्यक्तिगत हाथों में नहीं जाने देंगे उसके लिए चाहे कोई भी कीमत चुकानी पड़े तो उसके लिए वे तैयार हैं कांग्रेस जनों ने कहा कि जब किच्छा का बस अड्डा खुरपिया की भूमि पर बन रहा है तो ऐसे में कुछ प्रभावशाली सत्ताधारी लोगों की नजर पुराने बस अड्डे की जमीन को हड़पने पर लगी है लगभग 4 साल पूर्व भी उनके द्वारा इस बात का विरोध दर्ज कराया गया था तथा भाजपा सरकार के दबाव में उनके ऊपर मुकदमे तक लिखे गए थे। लेकिन जनहित के आगे सरकार को झुकना पड़ा और तत्कालीन भू माफियाओं को जमीन हड़पने के निर्णय से पीछे हटना पड़ा आज फिर एक बार मौका पाकर सत्ताधारी दल के लोग उक्त बस अड्डे की जमीन पर कब्जा कर अपना स्वामित्व जमाना चाहते हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । वही किच्छा के खेल प्रेमियों के एकमात्र इंदिरा गांधी खेल मैदान को भी भाजपा सरकार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि क्यों बर्बाद करना चाहते हैं इसका जवाब जनता के सामने आना चाहिए आखिर बार-बार इंदिरा गांधी खेल मैदान को ही क्यों चुना जाता है भाजपा सरकार एवं स्थानीय विधायक को चाहिए कि वह इंदिरा गांधी खेल मैदान को विकसित करके उसको बेहतरीन खेल स्टेडियम के रूप में विकसित करने का काम करते । लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार उक्त खेल मैदान की दशा सुधारने के बारे में कोई निर्णय नहीं ले पाई उल्टा उस पर कभी बाजार कभी नुमाइश आदि के नाम से प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन खेल प्रेमियों एवं युवा बच्चों को खेलने के बारे में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है आगामी 2022 में किच्छा की जनता इस बात का भी जवाब क्षेत्र विधायक से मांगेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *