February 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में मजबूती के साथ उतरेगी कांग्रेस

उत्तराखंड प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टी मैदान में

मंगलौर | उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर सभी पार्टी मैदान में उतर चुकी है हरीश रावत की अध्यक्षता में कांग्रेस उत्तराखंड में चुनाव लड़ रही है कांग्रेस उत्तराखंड प्रदेश में परचम लहराने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है कांग्रेस की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की सुपुत्री अनुपमा रावत लगातार उत्तराखंड में कांग्रेस की पार्टी को मजबूत बनाने में जुट गई है।

मंगलौर पहुंची अनूपमा रावत ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड की जनता को ठगने का काम किया है बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई से भाजपा सरकार को कोई सरोकार नहीं है गरीब और गरीब होता जा रहा है बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन ये सरकार खामोश बैठी हुई है। लेकिन इस बार उत्तराखंड की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी, और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। पूर्व राज्य मंत्री आदित्य राणा ने कहा कि प्रदेश मे भ्रष्टाचार चरम पर है यह सरकार केवल गरीबों को लूटने का काम कर रही है किसान बेहाल है और यही जनता आगामी विधानसभा में भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी।