December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आह्वाहन पर कल राजभवन कूच करेगी कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 28 सितम्बर यानी सोमवार को कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस राजभवन कूच करेगी।

 

देहरादून: कृषि बिल पर विपक्ष की घेराबंदी लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में 28 सितम्बर यानी सोमवार को कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस राजभवन कूच करेगी।

वहीं प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान विरोधी विधेयक को संसद में पारित किया है जिससे किसान आंदोलनरत हैं। सड़कों पर उतरकर किसान संघर्ष कर रहे हैं और ऐसी विषम परिस्थिति में कांग्रेस किसानों के साथ है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के आह्वाहन पर कांग्रेस 28 सितम्बर को राजभवन की ओर कूच करेगी। इसके साथ ही प्रीतम सिंह का कहना है कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस केंद्र सरकार से कृषि बिल को वापस लेने की मांग करेगी।