December 24, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने लगाए कैबिनेट मंत्री पर आरोप

कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई योजनाओं का श्रेय ले रहे कैबिनेट मंत्री और विधायक

मसूरी| माल रोड स्थित एक होटल के सभागार में कांग्रेस प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान लागू की गई योजनाओं का श्रेय कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक गणेश जोशी ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि मसूरी में बहु उद्देशीय ऑडिटोरियम के साथ ही महत्वपूर्ण पार्किंग की योजना को कांग्रेस शासनकाल में पारित किया गया था लेकिन भाजपा के विधायक और कैबिनेट मंत्री इस पर राजनीति कर रहे हैं और श्रेय ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री और मसूरी विधायक के पास कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसे लेकर वे जनता के बीच जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि 10 साल के कार्यकाल में मसूरी विधायक ने मात्र घोषणाएं की हैं और आज भी मसूरी विधानसभा के कई क्षेत्र मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, जहां पर सड़क स्वास्थ्य शिक्षा का अभाव है और आज भी बच्चों को स्कूल जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। उन्होंने मसूरी विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हर बार कहते हैं कि अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे लेकिन उनके पास कोई भी ऐसी उपलब्धि नहीं है जिसको लेकर वह अपना रिपोर्ट कार्ड पेश कर सके और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में मसूरी विधानसभा की जनता उनको करारा जवाब देगी । उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता और उन्हें मसूरी विधायक के रिपोर्ट कार्ड का इंतजार है