सौ रुपये में पेयजल कनेक्शन की मुहिम पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि सरकार की ये मुहिम सिर्फ एक जुमला भर है।
देहरादून | प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में एक रुपये में पेयजल कनेक्शन मुहैया कराने की मुहिम के बाद अब सरकार ने शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों की भी सुध ली है।
कैबिनेट ने बीपीएल व अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवारों को सौ रुपये में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। इस योजना का लाभ सौ वर्ग मीटर से कम भूमि वाले परिवारों को भी मिलेगा।
वहीं कांग्रेस ने सरकार की इस मुहिम पर सवाल खड़े किये हैं। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है राज्य के 11 जिलों में पेयजल का जबरदस्त संकट है। ऐसे में जनता को सस्ते में पानी का कनेक्शन देने से क्या फायदा होगा। धस्माना का कहना है कि सरकार की ये मुहिम सिर्फ एक जुमला भर है।