February 5, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध

उत्तराखंड दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तीखी झड़प के बीच पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

 

हरिद्वार | भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड दौरे का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को तीखी झड़प के बीच पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जिला युवा कांग्रेस कार्यकर्ता यहां के दूधाधारी चौक पर जेपी नड्डा को काले झंडे दिखाने जा रहे थे कि तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर कांग्रेस ने उठाये सवाल

कांग्रेसियों ने जबरदस्ती करने की कोशिश की.. इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई। बाद में कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर पुलिस रौशनाबाद पुलिस लाईन ले गई। कांग्रेसियों के अनुसार राजधानी दिल्ली से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर हज़ारों किसान धरने पर बैठे हैं। ऐसे में अन्नदाताओं को दरकिनार का जेपी नड्डा उत्तराखंड में हॉलीडे मनाने आ रहे हैं जिसका विरोध कांग्रेसी करते हैं। कांग्रेसियों ने ‘जेपी नड्डा, वापस जाओ’ के भी नारे लगाए।