September 16, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बरसाती पानी के घरों में घुसने पर कांग्रेस का हल्ला बोल

लगातार जारी बारिश से राजधानी देहरादून के कई घर जल मग्न हो गए तो कई नालों का पानी लोगों की आफत बन गया इसको लेकर आज कांग्रेस ने मुख्य अभियंता का घेराव किया। 

 

देहरादून: लगातार जारी बारिश से राजधानी देहरादून के कई घर जल मग्न हो गए तो कई जगह नालों का पानी लोगों की आफत बन गया है। इसको लेकर आज कांग्रेस ने मुख्य अभियंता का घेराव किया।

कैण्ट विधानसभा के गोविंद गढ़ क्षेत्र में छोटी बिंदाल नदी के दोनों ओर पुस्ते के निर्माण को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी स्थित सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव किया जहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य गेट पर बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा किया।

उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर क्षेत्र की अनदेखी का आरोप लगया। प्रदर्शनकारियों ने 40 साल पुराने पुस्ते का पुनर्निर्माण की मांग की और कहा कि हर साल बरसाती पानी यहां के लोगों के घरों में घुस कर तबाही मचाता है और प्रशासन हमेशा आश्वासन देता रहता है, पर आज तक इस पर कोई काम नहीं किया गया।