December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार तहसील में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस का आरोप है कि जो चेक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने थे वे चेक बीजेपी के पार्षद और नेताओं द्वारा अपने क्षेत्र में बांटे जा रहे हैं।

रिपोर्ट: अर्चना ढींगरा

हरिद्वार: हरिद्वार तहसील में कांग्रेसियों ने प्रशासनिक अधिकारियों सहित बीजेपी के पार्षदों और वार्ड अध्यक्ष द्वारा चेक बांटे जाने के संबंध में जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेताओं का आरोप है कि जो चेक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा आर्थिक सहायता के रूप में दिए जाने थे वे चेक बीजेपी के पार्षद और नेताओं द्वारा अपने क्षेत्र में बांटे जा रहे हैं।

कांग्रेस का आरोप है कि हरिद्वार की जनता को बीजेपी पार्टी में जबरन शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के इशारे पर यह कार्य हो रहा है, क्योंकि जो चेक सरकारी हैं वह पार्टी के बैनर तले बाटे नहीं जाते है।

वहीं उप जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।