September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में किसानों की मौत पर मसूरी में कांग्रेस का प्रदर्शन

आज देश को अदानी अंबानी के हाथों में बेचा जा रहा है

मसूरी |  उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में किसानों की मौत पर जहां विपक्ष लगातार उत्तरप्रदेश सरकार को घेरने का काम कर रहा है वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मसूरी के गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार का पुतला आग के हवाले किया व गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की। जसबीर कौर ने लखीमपुर कांड में मारे गए लोगों को तत्काल मुआवजा और परिवार के सदस्यों के सरकारी नौकरी देने की भी मांग की।
जसवीर कौर ने कहा कि भाजपा द्वारा किसानो कुचलने का काम शुरू कर दिया गया है लखीमपुरी में 8 किसानों को गाड़ी से कुचल कर मार दिया गया जो निंदनीय है ।उन्होंने कहा कि यूपी सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं प्रियंका गांधी अखिलेश यादव आदि नेताओं को लखीमपुरी जाने से रोका जा रहा है परंतु इससे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि जनता सब देख रही है और आने वाले समय पर भाजपा का देश से सूपड़ा साफ होगा।
उन्होंने कहा कि आज देश को अदानी अंबानी के हाथों में बेचा जा रहा है वही देश को एक बार फिर कुछ पूंजीपतियों के हाथों में गुलाम बनाया जा रहा है परंतु कांग्रेस यह होने नहीं देगी और भाजपा को हर मोर्चे पर घेरने का काम किया जाएगा।
मसूरी एनएसयूआई शहर अध्यक्ष जगपाल गुसाई ने भी लखीमपुरी में किसानों की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है वही किसानों को कुचल कर किसानों के आंदोलन को खत्म करने की साजिश रची जा रही है परंतु ऐसा होगा नहीं आज किसानों के लड़ाई में खत्म करने की साजिश रची जा रही है जो नहीं होगा उन्होंने कहा कि आज किसानों के साथ कांग्रेस व विपक्षी दलों के साथ देश की जनता किसानों के साथ है और जब तक मोदी सरकार किसानो को लेकर बनाए गए तीन काले कानूनों को वापस नहीं लेती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *