December 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने किया ‘किसान विजय समारोह’ आयोजित

पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने किया 'किसान विजय समारोह' आयोजित

 


पिथौरागढ़| पिथौरागढ़ में आज कांग्रेस ने किसान विजय समारोह आयोजित किया। मूनाकोट विकास खण्ड के झौलखेत मैदान मे उमड़ी भीड़ को देखकर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं मे भी जोश भर गया।

पहली बार पिथौरागढ़ मे कांग्रेस के कार्यक्रम मे एक मंच पर दिग्गजों के जुड़ने से कांग्रेस की एकता भी देखने को मिली। समारोह मे पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा ये अभूतपूर्व रैली है और सारा पिथौरागढ़ बढ़ चढ़ कर आकर ये घोषित कर रहा है, कि 2022 में हमें कांग्रेस को लाना है।

ये भीड़ पिथौरागढ़, डीडीहाट जीत की घोषणा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस सदेव एक मंच पर है, बाकि हम जीवात पार्टी अलग- अलग मंचों पर बात करते है। पर जब एक होने की बात आती है तो हम सब एक होते है। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ विधानसभा से मयूख महर को आज जनता ने विजेता घोषित कर दिया है।