February 23, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

… वे वफादारी क्या जानें, भाजपा नेता की ‘कुत्तों का झुंड’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने किया तीखा पलटवार, पांडवों का भी किया जिक्र

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की आइएनडीआइ गठबंधन के घटक दलों को कुत्ताें का झुंड करार देने संबंधी टिप्पणी पर तीखी आपत्ति की है। पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को याद रखना चाहिए कि कुत्ता बड़ा वफादार होता है। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में करन माहरा ने कहा कि जिन्होंने भारत माता के संग वफादारी नहीं की, वे वफादारी क्या जानें। वफादारी को जानने के लिए खुद भी वफादार होना आवश्यक है। भाजपा प्रदेश प्रभारी को यह भी याद रखना चाहिए कि पांडवों को स्वर्ग की सीढ़ी तक कुत्ता ही लेकर गया था।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट में भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम की टिप्पणी को अभद्र करार देते हुए इसकी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि असंतुलित एवं अशोभनीय शब्दों का प्रयाेग भाजपा की ओछी मानसिकता का परिचायक है।