December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोरोना पॉजिटिव हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला

सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सुरजेवाला ने लिखा, ‘आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया हो, वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।’

युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत विद्या दत्त शर्मा ने खोला गढ़वाली रैबासा

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को राहुल गांधी के करीबी नेताओं में शुमार किया जाता है। अकसर वह कांग्रेस की ओर से अहम मुद्दों पर पक्ष नजर आते हैं। वैक्सीनेशन शुरू होने पर रणदीप सुरजेवाला ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आखिर सभी का टीकाकरण कब शुरू होगा। रणदीप सुरजेवाला का सवाल था कि आखिर सरकार सभी के टीकाकरण की शुरुआत कब करेगी और गरीब तबके के लोगों के लिए हर जगह मुफ्त में टीकाकरण कराने की व्यवस्था क्यों नहीं है।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]