कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का पदभार ग्रहण
देहरादून | उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को कार्यभार संभाला लिया है आपको बता दें कि डॉ. इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधानसभा पहुंचकर कांग्रेसी नेताओं के साथ पूर्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने सुनी आमजन समेत विभिन्न संगठनों की समस्यायें
उत्तराखंड विधानसभा के नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को सुबह 11 बजे विधानसभा भवन में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है। कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश का 13 जून 2021 को निधन हो गया था, तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी गई है।
ग्रैड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने किया धरना प्रदर्शन
इस मोके पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सभी कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त कर ख़ुशी जाहिर की | उन्होंने कहा निष्ठां और इमानदारी के साथ अपने दायित्वों को पूरा करने की कोशिश करूँगा | मीडिया से बातचीत के दोरान नए प्रतिपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने अपनी प्राथमिकता बताई | उन्होंने कहा अनुभव के अनुसार ही मुझे इसके लिए चुना गया |