December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता की पिटाई, वीडियो वायरल

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद इस घटना की कांग्रेसियों द्वारा निंदा की जा रही है।

 

रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर | बीते दिनों रुद्रपुर में हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यक्रम में विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के प्रदेश सचिव व रुद्रपुर से मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल की पुलिस द्वारा पिटाई के मामले में अब कांग्रेसी नेता सड़क पर उतर गए हैं। कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ताओं ने आज रुद्रपुर के डीडी चौक पर पुलिस प्रशासन का पुतला फूंकते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

विरोध कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि लोकतंत्र में विरोध करने का अधिकार सभी को है। इसी को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव और रुद्रपुर से मेयर का चुनाव लड़े नंदलाल भी मुख्यमंत्री को काले गुब्बारे दिखाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया। उनकी मांग है कि उन पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए।

आपको बता दें कि बीते शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस ने रुद्रपुर पहुँच रहे मुख्यमंत्री के विरोध का ऐलान किया था। इसी के मद्देनजर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में कांग्रेस प्रदेश सचिव और मेयर प्रत्याशी रहे नंदलाल ने लोकतांत्रिक ढंग से पुलिस के खुफिया विभाग और पुलिस टीम की आंखों में धूल झोंककर मुख्यमंत्री के काफिले के सामने काले गुब्बारे उड़ाते हुए ‘मुख्यमंत्री वापस जाओ’ के नारे लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया था।

फिर क्या था, नाराज पुलिसकर्मी ने नंदलाल पर लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और जिला मुख्यालय के साथ प्रदेश भर में इस घटना की कांग्रेसियों द्वारा निंदा की जा रही है।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हिमांशु गाबा ने कहा कि कांग्रेसियों ने पहले से ही सीएम के विरोध का ऐलान किया था उसके बाद भी पुलिस द्वारा अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस नेता की पिटाई की गई है जो गलत है। सरकार आती जाती रहती हैं लेकिन संवैधानिक तरीके से सरकार का विरोध करने पर कांग्रेसी की पिटाई किए जाना निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारों पर प्रदेश में कांग्रेसियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है जो कि गलत है।