Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

‘ग़रीब को छोड़ा किसके भरोसे?’

देहरादून: कांग्रेस नेत्री गरिमा मेहरा दसौनी ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कार्यप्रणाली पर आज कड़े सवाल उठाये। अपनी नाराजगी जताते हुए गरिमा दसौनी ने कहा कि महामारी के इस दौर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सिर्फ आवासीय बैठकों तक और प्रशासनिक अधिकारीयों के फीडबैक तक सीमित हो कर रह गए हैं।

मीडिया से बात करते हुए पडोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के प्रयासों का हवाला देते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री ऐसा कुछ भी करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा अपने आवास में अधिकारियों संग बैठक तक सीमित होने व सिर्फ अधिकारियों के फीडबैक पर कार्य करने पर सवाल उठाए।