November 13, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

महंगाई बेरोजगारी और गन्ने का मूल्य घोषित न किए जाने को लेकर कांग्रेस ने की पदयात्रा

हरीश रावत के नेतृत्व में डोईवाला में निकाली पदयात्रा

 

डोईवाला| कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में डोईवाला में पदयात्रा निकाली। वही हरीश रावत ने राज्य और केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि आज महंगाई की मार से हर घर त्रस्त है,  बेरोजगारी चरम पर है, इससे नौजवानों में भारी आक्रोश है। किसान पिट रहा है और सरकार उसकी मदद करने को तैयार नहीं है। गन्ने का मूल्य घोषित नहीं हुआ है। गन्ने का मूल्य घोषित किया जाना चाहिए। खाद के लिए किसान मारा मारा फिर रहा है, खाद मिल नहीं रही है। यह सब ऐसे मुद्दे हैं जिनके लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है। यहां आज 16 वी पद यात्रा है और ये निरंतर जारी रहेगी जब तक यह महंगाई का आलम बना रहेगा। हम सरकार के ऊपर भरपूर दबाव बनाने का प्रयास करेंगे। वही कांग्रेस के परवादून प्रभारी सुमेश शौकिन ने कहा ये भाजपा की जो सरकार है उन्होंने इस प्रदेश को ठगा है। जिन वादों से यह सत्ता में आए थे, उनमें से एक भी वादा इन्होंने पूरा नहीं किया। आज बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है। पदयात्रा डोईवाला गुरुद्वारे से शुरू होकर डोईवाला शुगर मिल गेट पर समाप्त हुई, जिसमे कई सौ कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।