November 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

देहरादून: कांग्रेस का बेरोज़गारी को लेकर प्रदर्शन

उत्तराखंड में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में बेरोज़गारी के मसले को लेकर सरकार के ख़िलाफ धरने प्रदर्शन कर रही है।

 

देहरादून: उत्तराखंड में कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आज पूरे प्रदेश में बेरोज़गारी के मसले को लेकर सरकार के ख़िलाफ धरने प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में देहरादून कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता धरने पर हैं। कांग्रेस ने सरकार पर युवाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया है और डबल इंजन की सरकार के रोज़गार देने के वादे को झूठा करार दिया है।

‘त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो, वरना गद्दी छोड़ दो’ – कांग्रेस का सतपुली में धरना प्रदर्शन

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा की सरकार ने रोज़गार के नाम पर प्रदेश के युवाओं को छलने का काम किया है। प्रीतम ने कहा कि सरकार ने रोज़गार देने के बजाय रोज़गार छीनने का काम किया है, जिसको लेकर युवाओं में आक्रोश है। उन्होंने कहा की 23 तारीख से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधानसभा के बाहर धरने पर बैठेगी, जिसमें रोज़गार के मुद्दे के साथ ही किसानों की ऋण माफी, गन्ना भुगतान सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार से जवाब मांगेगा।

पौड़ी दौरा: सीएम रावत ने दिया स्वरोज़गार पर ज़ोर