यौन शोषण के आरोप में घिरे बीजेपी विधायक पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी को ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही विधायक को आगे आकर अपना त्यागपत्र देना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो।
देहरादून: अल्मोड़ा से बीजेपी विधायक पर एक महिला द्वारा यौन शोषण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है जिसको लेकर अब कांग्रेस भी बीजेपी पर निशाना साध रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी को ऐसे विधायक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए और साथ ही विधायक को आगे आकर अपना त्यागपत्र देना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच हो।
आपको बता दें उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट सीट से बीजेपी विधायक पर एक महिला ने बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालांकि विधायक की पत्नी ने पहले ही महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है।