Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

बेरोज़गारी, महंगाई को लेकर कांग्रेस का हमला

कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य के नौजवानों से नौकरी का वादा किया था, लेकिन बीते तीन वर्ष के कार्यकाल में बेरोज़गारी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने शनिवार को सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सरकार ने राज्य के नौजवानों से नौकरी का वादा किया था, लेकिन बीते तीन वर्ष के कार्यकाल में बेरोज़गारी का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि जहाँ महंगाई में लगातार इजाफा हो रहा है, वहीं सरकार ने महंगाई कम करने की बजाय शराब सस्ती कर दी है। इसके अलावा बिजली पानी के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं।

फॉरेस्टगार्ड भर्ती मामले पर सवाल उठाते हुए प्रीतम सिंह ने बड़ी धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगते हुए भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी। इस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 1 मार्च को कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन करेगी।