हल्द्वानी में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस का हल्ला बोल
हल्द्वानी। पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ रही कीमत को लेकर आज हल्द्वानी में कांग्रेस ने पेट्रोल पंप पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कांग्रेस का आरोप है कि आजादी के बाद पहली बार मोदी सरकार में ऐसा हुआ है कि पेट्रोल और डीजल के दाम 100 की कीमत को पार कर गए है, ऐसे में एक्साइज ड्यूटी को पेट्रोल और डीजल से हटा देना चाहिए ताकि पेट्रोल और डीजल की कीमत से आम जनता को राहत मिल सके लेकिन बिना विरोध किए केंद्र और राज्य सरकार कोई भी काम नहीं करती है। लिहाजा कांग्रेस ने बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का जो रवैया केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ तैयार किया है यह आगे भी जारी रहेगा, क्योंकि एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतो ने आम जनता का जीना दूभर कर दिया है।