September 16, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कांग्रेस में 40 नामों पर सहमति, आज जारी हो सकती है प्रत्याशियों की पहली सूची

1 min read
जानकारी के अनुसार ऐसा माना जा रहा है की कांग्रेस की विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची सोमवार या मंगलवार तक आ सकती है, हांलाकि ये भी चर्चा है की जिन सीटों पर सहमती बन चुकी है, उनकी सूची आज ही जारी हो सकती है
सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट, कोरोना के बाद बढ़ी दिक्कत

 

उत्तराखंड| कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों में से करीब 40 नाम फाइल थे, लेकिन 30 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई। केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को पुन: होमवर्क पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट देने को कहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा तभी की जाएगी, जब 70 विधानसभा सीटों पर सहमति बन जाएगी।

पुन: विचार मंथन करेगी स्क्रीनिंग कमेटी-
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 40 सीटों पर तो सहमति बन गई, लेकिन अन्य 30 सीटों पर प्रभारी देवेंद्र यादव की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षकों और प्रदेश के नेताओं की रिपोर्ट भिन्न होने के कारण केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को पुन: विचार मंथन करने के बाद फाइनल सूची तैयार करने को कहा है।

ऐसे में माना जा रहा है कि अब कांग्रेस की पहली सूची ही सोमवार या मंगलवार तक आएगी। हालांकि यह भी चर्चा है कि जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है, उनकी सूची रविवार को ही जारी कर दी जाए। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि भाजपा कब तक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही है।

दो दिन स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठकों का दौर चला-
रणनीतिक हिसाब से यह भी महत्वपूर्ण है कि भाजपा कब और किन प्रत्याशियों की सूची जारी करती है। ऐसे में माना जा रहा है कि प्रत्याशियों की पहली सूची आने में ही अभी कुछ और वक्त लग सकता है। इससे पूर्व गुरुवार और शुक्रवार को लगातार दो दिन कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मैराथन बैठकों का दौर चला। लेकिन अब पुन: स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो सकती है। इन सबके बीच देर रात तक भी उहापोह की स्थिति बनी रही।