September 3, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

पूर्व विधायक से की स्मार्ट सिटी के तहत कराए जा रहे घटिया कार्यों की शिकायत

पूर्व विधायक राजकुमार ने पलटन बाजार में निरीक्षण करते हुए पाया कि जो स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है उसमें नालियां जो पहले से बनी हैं उन्हें दोबारा बनाया जा रहा है तथा नालियों के बीच पाइप लाइन डली है।

देहरादून। अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजकुमार को पलटन बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने स्मार्ट सिटी द्वारा चलाए जा रहे घटिया कार्य किए जाने की  शिकायत की। इस विषय को संज्ञान में लेते हुए पूर्व विधायक राजकुमार ने पलटन बाजार में निरीक्षण करते हुए पाया कि जो स्मार्ट सिटी का कार्य किया जा रहा है उसमें नालियां जो पहले से बनी हैं उन्हें दोबारा बनाया जा रहा है तथा नालियों के बीच पाइप लाइन डली है।

व्यापारियों ने बताया कि इससे नालियों का पानी रुकेगा और दुकानों में भरेगा, साथ ही जो नालियों के ऊपर स्लैप सलेप डाले गए हैं वह इतने भारी हैं की वो एक दो आदमियों से नहीं उठाया जाएगा तथा सफाई करने में भी भारी दिक्कत आएगी। कहीं-कहीं कच्ची टाइल्स लगाई जारही  हैं और वह जल्द ही टूट जाएगी। पलटन बाजार, राजपुर रोड, डालनवाला, चकराता रोड, हरिद्वार रोड आदि कि सड़कें पहले से ही बनी थी उसे दोबारा बनाया जाना पैसों की बर्बादी है। आप सभी लोगों का पैसा खराब किया जा रहा है। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि बहुत शीघ्र स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कार्य की जांच की जानी चाहिए। काम गुणवत्ता से किया जाएगा। व्यापारियों को जो परेशानी हो रही है उसे दूर किया जाएगा। राजकुमार ने पूरे पलटन बाजार का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जगह जगह गड्ढे हो रखे हैं उन्हें शीघ्र ठीक किया जाए। इनके साथ कई जगह नालिया दुकानों से ऊपर हैं उन्हें भी नीचे किया जाए तथा नालियों की सफाई की व्यवस्था ठीकसे  की जाए। कार्य शीघ्र किया जाए नहीं तो घेराव किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *