December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कोल्ड ड्रिंक में विषैला जीव

अतिथि सत्कार करना भी कभी भारी पड़ सकता

जसपुर | भीषण गर्मी में अतिथि सत्कार करना भी कभी भारी पड़ सकता है, क्योंकि जिस पर आप भरोसा करते हैं वही स्वास्थ्य के लिए कहीं हानिकारक हो सकता है साफ तौर पर कहा जाए ठंडे का फंडा मामला जसपुर नगर के चेयरमैन पुत्र के घर का है, जहां चैयरमेंन पुत्र वसीम से मिलने उसके कुछ दोस्तों घर पर आए भीषण गर्मी में मोहम्मद वसीम ने अपने दोस्तों के लिए गर्मी से राहत दिलाने को लेकर नजदीकी दुकान से कोल्ड ड्रिंक मंगाया तो कोल्ड ड्रिंक में विषैला जीव छिपकली तैरती नजर आई जिस पर वसीम और उसके मित्र हक्के- बक्के रह गए| जिसकी शिकायत उपभोक्ता वसीम चैयरमेन पुत्र ने दुकानदार से की तो दुकानदार ने कंपनी के अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया लेकिन किसी ने भी कोई संतोषजनक जवाब  नहीं दिया ऐसे में अगर कोल्डिंग पीने पर कोई बड़ा हादसा होता तो उसका जिम्मेदार कौन????

नैनीताल हाईवे पर हो रही चेकिंग

बक़रीद पर शांति व्यवस्था जरुरी: उपजिलाधिकारी