December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

कर्नल कोठियाल ने की जनसभा और यात्रा।

आम आदमी पार्टी ने जनसभा और यात्रा का आयोजन किया ।

भगवानपुर| भगवानपुर में आम आदमी पार्टी के द्वारा यात्रा और जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें सेवानिवृत कर्नल कोठियाल ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा में साफ सफाई, स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार की भारी कमी है जिसको आम आदमी पार्टी पूरा कर सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नीतियों को हम उत्तराखंड में लागू करेंगे। साथ ही उत्तराखंड में आने वाला विधानसभा चुनाव दिल्ली के केजरीवाल मॉडल पर लड़ेगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज, मुफ्त बिजली और सबको रोजगार आदि योजनाओं को लेकर इस चुनाव में आप प्रत्याशी जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। युवा बेरोजगार घर बैठे हैं। व्यापारियों को पूरी तरह अनदेखी की जा रही है। किसान मजदूर सरकार की गलत नीतियों के चलते बर्बादी के कगार पर है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है आम आदमी की कोई सुध नहीं ले रहा है। भाजपा कांग्रेस दोनों ने प्रदेश को बारी-बारी से लूटने का काम किया हैं। उत्तराखंड में केवल आप पार्टी जनता की सेवा का संकल्प लेकर राजनीति कर रही है। आप पार्टी जनता के हितों को लेकर कार्य करेगी । और उसी संकल्प को पूरा करने के लिए वह जनता के बीच पहुंच रहे हैं।