September 4, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

खानपुर क्षेत्र में हुई लूट का सीओ लक्सर ने किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

खानपुर क्षेत्र में हुई लूट का सीओ लक्सर ने किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार

 

लक्सर, हरिद्वार| कुछ दिन पहले खानपुर के लालचंद वाला गांव के पास तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें पीड़ित से ₹8000 लूटे गए थे। लूट करते समय बदमाश तमंचे से फायर करते हुए फरार हो गए थे, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था।

खानपुर पुलिस मामले की बहुत ही बारीकी से जांच कर रही थी। आज खानपुर पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे जिन पर काम करते हुए पुलिस ने खानपुर गांव के एक युवक के घर छापा मारा जहां से फिरोज नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया गया।

जब फिरोज से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पकड़े गए आरोपी फिरोज ने बताया कि लूट की इस घटना में वह 5 लोग शामिल थे जिसमें दो लोग उसी संस्था के हैं जहां से यह समूह की किश्त के पैसे लाए थे। उन्हीं लोगों ने पैसे लाए जाने की सूचना दी थी ।

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से ₹1000 नकद तमंचा व दो कारतूस बरामद किए गए हैं। 2 लोगों के खिलाफ योजना बनाने में कार्रवाई की जा रही है जबकि लूट में शामिल दो लोग अभी भी फरार हैं। सभी की धरपकड़ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *