December 26, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

नमामि गंगे योजना में बने नाले का हाल बेहाल, किसान परेशान

नमामि गंगे योजना में ग्रामीणों के लिए सिंचाई हेतु बनाया गया नाला समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गया है।

 

रिपोर्ट: अर्चना धींगरा

हरिद्वार: नमामि गंगे योजना में ग्रामीणों के लिए सिंचाई हेतु बनाया गया नाला समय से पूर्व ही क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्राम प्रतापपुर में नाला टूटकर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। नाले का पानी ग्रामीणों को खेतों में भरने लगा है।

ग्रामीणों ने नाले के निर्माण में भारी अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि माननीय कैबिनेट मंत्री ने अपने चहेतों को नाले के निर्माण का ठेका देकर मानकों के साथ समझौता करा लिया है इसके चलते नाला शुरू होने से पूर्व ही टूट गया है।

हालात इतने खराब हो गए इससे ग्रामीणों की समस्या दूर होने के बदले नई समस्या खड़ी हो गई है। जल्द ही क्षतिग्रस्त नाले का निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।