सीएम की हरेला पर्व की शुरुआत एसडीआरएफ में किया वृक्षारोपण
देहरादून। पूरे उत्तराखंड प्रदेश में हरेला का पर्व मनाया जा रहा है वही हरेला के उपलक्ष् में जगह जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज डोईवाला के एसडीआरएफ मुख्यालय में हरेला पर्व मे शिरकत करने पहुचे और हरेला पर्व की शुरुआतकी।
एसडीआरएफ मुख्यालय जॉली ग्रांट में पौधारोपण कर सीएम ने हरेला पर्व त्यौहार को बताया सांस्कृतिक और धार्मिक त्यौहार। इस अवसर पर उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत के साथ पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे ।एसडीआरएफ मुख्यालय पहुँचने पर एसडीआरएफ द्वारा मुख्यमंत्री का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्यालय परिसर मे हरेला पर्व पर पौधारोपण कर क्षेत्र वासियों को हरेला पर्व की बधाई दी, इस दोरान cm ने कहा कि 7 करोड़ रुपये की ऑक्सीजन एक व्यक्ति अपने जीवन मे लेता है इस लिए सभी को पेड़ लगाना आती आवश्यक है और उतना ही आवश्यक पेड़ों का संरक्षण भी है। हरला पर्व हमे प्राकृतिक संरक्षण की ओर ले जाता है।