पौड़ी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया ध्वजारोहण
[sp_wpcarousel id=”7995″]
पौड़ी: जिला मुख्यालय पौड़ी के साथ-साथ उसके आसपास के क्षेत्रों में भी 74वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही सादगी के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष में जहां जिला मुख्यालय पौड़ी में मुख्य अतिथि के रुप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ध्वजारोहण किया, तो वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी मनोज बहुखण्डी द्वारा अपने कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया।
इसके उपरांत मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कोविड-19 की विकट घड़ी में निरंतर काम करने वाले स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज बहुखण्डी ने कहा कि ये स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारी हीं है जो पिछले लंबे समय से बिना अवकाश के लगातार इस वैश्विक महामारी में निरंतर काम में लगे हैं और जिन्होंने अपनी कर्तव्य निष्ठा में किसी भी प्रकार से कोई कमी नहीं आने दी।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ रमेश कुँवर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष गुसाई आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इसके साथ ही जिला मुख्यालय से सटे पाबौ ब्लॉक में भी ब्लॉक प्रमुख रजनी रावत द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों, बैंक कर्मियों, ब्लॉक कर्मियों, आशाओं आदि को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। ने कहा कि ये कर्मी पिछले 6 महीनों से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये कर्मचारी ही है, जो अपने परिवार को छोड़कर बिना किसी स्वार्थ के लगातार 24 घंटे अपनी सेवाएं दे रहे हैं। ये सम्मान इन कोरोना फाइटर का हक भी है, जो उनको दिया जाना चाहिए जिससे इन कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया जा सके।