सीएम योगी का सपा पर हमला, बोले- वे अवैध तमंचों की लगवाते थे फैक्ट्री
लखनऊ | उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। नेता एक-दूसरे के खिलाफ जोरदार बयानों के तीर चला रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी पर लगातार हमला कर रहे हैं। पिछले दिनों पाकिस्तान को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव पर तल्ख टिप्पणी के बाद सीएम योगी ने सपा और भाजपा के कार्यकाल की तुलना की है।
सीएम योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया एप कू पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘आप सब साक्षी हैं । वे अंधेरा लाए थे, हम उजाला लाए। वे गुंडाराज लाए थे, हम कानून का राज लाए। वे अवैध तमंचों की फैक्ट्री लगवाते थे, हम डिफेंस कॉरिडोर लाए। वे हज हाउस लाए थे, हम रामलला का मंदिर लाए।’
समाजवादी पार्टी की पुरानी नीतियों पर हमलावर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फर्क साफ है। पिछले दिनों उन्होंने पाकिस्तान का नाम भी लेकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार तंज कसा था। उन्होंने ‘करें न धरें, तरकस पहने फिरें’ जैसी कहावत से विपक्ष की राजनीति पर तंज कसा तो समाजवादी नेताओं को ‘तमंचावादी’ जैसी संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि ‘जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है।
उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में ‘तमंचावाद’ दौड़ रहा है।’ सीएम योगी ने अपनी पोस्ट में यह भी लिखा कि जनता ने 2017 में भ्रष्टाचारियों को चुना नहीं, हमने विगत पांच वर्षों के दौरान भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं। 10 मार्च, 2022 के बाद फिर से यही होगा।