बिग ब्रेकिंग | मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत हुए कोरोना संक्रमित
ख़ास बात:
- मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आए कोरोना पॉजिटिव
- अपने ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दी जानकारी
- डॉक्टरों की निगरानी में सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया आइसोलेट
- कुछ दिन पहले संपर्क में आए लोगों को सावधानी बरतने के दिए निर्देश
Doon Diaries | Episode 2 – Anand Van with Sadhna Jairaj
देहरादून | बड़ी खबर
सीएम तीरथ सिंह रावत को हुवा कोरोना सीएम की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है सीएम ने इसकी जानकारी खुद शोशल मीडिया में दी है। उनके अनुसार वो स्वस्थ है लेकिन क्योंकि रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इसलिए वो अभी खुद आइसोलेट रहेंगे।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूँ और मुझे कोई परेशानी नहीं है । डॉक्टर्स की निगरानी में मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है ।आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे निकट संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरतें और अपनी जाँच करवाएं।
— Tirath Singh Rawat (मोदी का परिवार) (@TIRATHSRAWAT) March 22, 2021
वही उन्होंने अपने संपर्क में आये तमाम लोगो को भी टेस्ट कराने का आग्रह किया है आपको बता दे सीएम तीरथ को आज दिल्ली जाना था लेकिन अब वो कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है सीएम को आज पीएम और गृह मंत्री से मिलना था लेकिन अब ऐसा नही हो पायेगा।
आपको बता दे सीएम कुछ दिन दिल्ली रहे इसके साथ साथ वो रामनगर और विकासनगर में भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो गए थे वही वैश्य समाज के होली मिलन कार्यक्रम में भी सीएम रविवार को गए थे ऐसे सभी को एहतियातन जांच के करानी पड़ेगी।
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की अन्य ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]