November 21, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

उत्तराखंड में फिर गरमाई राजनीति, सीएम तीरथ भाजपा अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। 
TSR

देहरादून | प्रदेश के मुखिया तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

जानकारी के अनुसार, उन्होंंने शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफे की पेशकश की है। आपको बता दें कि तीरथ सिंह रावत ने बीती 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ लेने के 115 दिन बाद उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है।

जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए का दिया हवाला

सूत्रों के अनुसार तीरथ सिंह रावत ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को दिए खत में कहा है कि वे जनप्रतिधि कानून की धारा 191 ए के तहत छह माह की तय अवधि में चुनकर नहीं आ सकते। रावत ने कहा, ‘मैं छह महीने के अंदर दोबारा नहीं चुना जा सकता। ये एक संवैधानिक बाध्यता है। इसलिए अब पार्टी के सामने मैं अब कोई संकट नहीं पैदा करना चाहता और मैं अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर रहा हूं। आप मेरी जगह किसी नए नेता का चुनाव कर लें।’

मुख्यमंत्री रावत ने त्याग पत्र की औपचारिकता पूरी करने के लिए राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है।

[epic_carousel_3 number_item=”4″ enable_autoplay=”true” include_category=”2044,74″]

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]