आपदा प्रबंधन पर सीएम की बैठक; आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण पर ज़ोर
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना जरूरी है।
देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत कई निर्देश दिए:
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन की दृष्टिगत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाय।
- उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में भी समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षित किया जाए।
- उन्होंने कहा कि स्कूलों में आपदा प्रबंधन से संबंधित सप्ताह में एक क्लास की व्यवस्था हो।
- मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना जरूरी है।
- उन्होंने कहा कि आगजनी घटनाओं एवं वर्षाकाल के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना जरूरी है।
- इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की चुनौतियों का सामना करने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कराई जाए।
आज आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की 12 वीं बैठक के दौरान अधिकारियों को आपदा से निपटने हेतु जनता को जागरूक करने, उन्हें ज़रूरी प्रशिक्षण देने और समय-समय पर मॉक ड्रिल की व्यवस्था कर पूरे सिस्टम को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। pic.twitter.com/aLaXGQdnfY
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) June 6, 2020