December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

आपदा प्रबंधन पर सीएम की बैठक; आपदा प्रबंधन पर प्रशिक्षण पर ज़ोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना जरूरी है।

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक ली। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत कई निर्देश दिए:

  • मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन की दृष्टिगत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाय।
  • उन्होंने कहा कि ग्राम सभा में भी समय-समय पर लोगों को प्रशिक्षित किया जाए।
  • उन्होंने कहा कि स्कूलों में आपदा प्रबंधन से संबंधित सप्ताह में एक क्लास की व्यवस्था हो।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत लोगों को आपदा प्रबंधन के लिए जागरूक करना जरूरी है।
  • उन्होंने कहा कि आगजनी घटनाओं एवं वर्षाकाल के लिए लोगों को प्रशिक्षित करना जरूरी है।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की चुनौतियों का सामना करने के लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल भी कराई जाए।