December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

हरिद्वार | मुख्यमंत्री ने कुम्भ निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बृहस्पतिवार को हरिद्वार जिले के दौरे पर रहे।

 

हरिद्वार | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बृहस्पतिवार को हरिद्वार जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में कुंभ मेले के अंतर्गत किए जा रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कुंभ के लिए बनाए जा रहे पुल, सड़कें और घाटों आदि का बारीकी से निरीक्षण कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

सीएम कुंभ के निर्माण कार्य पर संतुष्ट नजर आए। निरीक्षण खत्म करने के बाद मुख्यमंत्री ने हर की पैड़ी पहुंचकर विधि-विधान से गंगा पूजन किया और फिर मेला नियंत्रण भवन पहुंचे मुख्यमंत्री ने मेले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि कुंभ मेले के लिए किए जा रहे 98 प्रतिशत कार्य दिसंबर महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। बाकी बचे काम जनवरी के अंत तक पूरे हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मौन व्रत पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हरीश रावत अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए मौन व्रत कर रहे हैं। उनका मौन व्रत मुंह में राम, बगल में छुरी जैसा है।