रुड़की | नारसन बॉर्डर पहुंचे सीएम ने लिया बाईपास निर्माण कार्य का जायज़ा

रुड़की | गुरुवार को रुड़की पहुँचे सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नारसन बॉर्डर पर पहुँच कर निरीक्षण किया और जाना कि किस तरह से महाकुम्भ के दौरान आने वाले यात्रियों की कोविड-19 के टेस्ट किये जायेंगे।
इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंगलौर-रुड़की के बीच शिकारी वाले पीर से देहरादून और हरिद्वार जाने वाले बाईपास के हो रहे निर्माण कार्य का भी जायज़ा लिया और उसे जल्द से जल्द निपटने के दिशा निर्देश भी दिए।
वहीं नारसन में किस तरह से टीम लगाई जाएगी और कैसे आने वाले श्रद्धालुओं का कोरोना टेस्ट किया जाएगा इसकी भी जानकारी ली गई। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि महाकुम्भ तक दोनों बाईपास तैयार हो जाये इसके लिए अधिकारियों से बातचीत की गई है उन्हें आशा है कि महाकुंभ तक सभी रोड बनकर तैयार हो जाएंगे और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। वही उन्होंने इस बात पर भी जिला अधिकारी और सीएमओ को चेताया कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना जाँच में कोई दिक्कत ना हो।