देहरादून | सीएम ने किया शुगर मिल के पेराई सत्र का किया उद्घाटन
विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ तमाम लोग रहें मौजूद।
डोईवाला | देहरादून
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में शुगर मिल के पेराई सत्र का किया उद्घाटन।
- विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के साथ तमाम लोग रहें मौजूद।
- गन्ना किसानों को किया शॉल ओढ़ाकर सम्मानित।
- शुगर मिल के शुरू होने से किसानों में दिखी खुशी।
इस मिल का आधुनिकीकरण किए जाने की भी योजना है, ताकि यह मिल अगले कई सालों तक चलती रहे और बहुपयोगी साबित हो। यहां से बिजली उत्पादन भी किया जाएगा। जय किसान!
कोविड की वजह से आर्थिक दिक्कतें होने के बावजूद हमारी सरकार ने गन्ने के बकाया भुगतान के लिए ₹250 करोड़ का बजट प्रदान किया।
— Trivendra Singh Rawat ( मोदी का परिवार) (@tsrawatbjp) November 27, 2020
[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”देश” header_type=”heading_1″ header_background=”#bb1919″ include_category=”2044″ boxed=”true” boxed_shadow=”true” accent_color=”#bb1919″]