December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम पहुंचे हरिद्वार, किये स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की समाधि स्थल के दर्शन

महाराज की समाधि स्थल पर बनने वाले समाधि मंदिर का शिलान्यास और सद्गुरु देव स्मृति भवन का किया लोकार्पण।

 

हरिद्वार | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हरिद्वार पहुँचे जहाँ उन्होंने भारत माता मंदिर एवं समन्वय सेवा ट्रस्ट के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज की समाधि स्थल पर बनने वाले समाधि मंदिर का शिलान्यास और सद्गुरु देव स्मृति भवन का लोकार्पण किया।

इस दौरान उनके साथ आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज, योगगुरू बाबा रामदेव, ब्रह्मस्वरूप ब्रहमचारी, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक समेत कई साधु-संत भी मौजूद रहे। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ब्रह्मलीन संत सत्यमित्रानंद महाराज को महान संत बताया और कहा कि सनातन धर्म में शंकराचार्य सबसे बड़ा पद होता है, और उन्होंने माँ गँगा के लिए इस पद को भी छोड़ दिया।

वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने भी सत्यमित्रानंद महाराज को युगपुरुष बताते कहा कि महाराज श्री ने आधी से ज्यादा दुनिया मे योग, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का परचम लहराया और 20 साल पहले जब वो हरिद्वार आये थे तो उन्हें सत्यमित्रानंद महाराज का ही सान्निध्य प्राप्त हुआ था।