December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया हरिद्वार का दौरा।

पुष्कर सिंह धामी रहे आज हरिद्वार दौरे पे ।

हरिद्वार| उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री सबसे पहले भूपतवाला स्थित जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने जैन गुरु जैनाचार्य विश्वरत्न सागर सूरी का आशीर्वाद लिया और उसके बाद कनखल स्थित जगतगुरु आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने राज राजेश्वआश्रम से मुलाकात कर उनका भी आशीर्वाद लिया।

हरिद्वार में संतो से आशीर्वाद लेने हरिद्वार पहुंचे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस ओर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से ही तुष्टीकरण की रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत का मान बड़ा है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में जो काम हुए हैं वो कार्य न हो सकते थे ना ही होंगे। उन्होंने ने कहा कि केदारनाथ में 400 करोड़ के कार्य हुए हैं और भी कार्य वहां होने बाकी हैं जिनका कार्य लगातार प्रगति पर है हरीश रावत के बयान का जवाब देते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से जो काम किसी ने सोचे भी नहीं थे वह काम वहां धरातल पर साकार हुए हैं और जिनका लगातार निरीक्षण प्रधानमंत्री द्वारा खुद किया जाता रहा है उन्हीं के द्वारा वहां के एजेंटों के फाइनल किया गया है और उन्हें के माध्यम से आगे कार्य को लगातार उनकी निगरानी में हो रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार की कमेटी सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर कार्य कर रही है और जल्दी रिपोर्ट आने के बाद कोई फैसला किया जाएगा।