December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम धामी पहुंचे नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड

सीएम धामी पहुंचे नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड

[sp_wpcarousel id=”21893″]

 

देहरादून|मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयारियों का जायजा लेने परेड ग्राउंड पहुँचे। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को समय से सभी व्यवस्थाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा 30 हज़ार करोड़ रूपए की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा संगठन महामंत्री श्री अजय कुमार, प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक, आईजी इंटेलीजेंस श्री संजय गुज्याल, जिलाधिकारी डॉ. आर०राजेश कुमार, एसएसपी जन्मेयजय खंडूरी एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]