December 22, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

UKD के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के घर पहुंचकर CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, सड़क दुर्घटनाएं के लिए कही ये बात

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। बीते रविवार को उनकी नटराज चौक के पास ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं। भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने की दिशा में काम किया जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री धामी देहरादून मार्ग स्थित त्रिवेंद्र सिंह पंवार के आवास पर पहुंचे। उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पुत्र आलोक पंवार, भाई बुलक पंवार, यशपाल पंवार और परिवार के अन्य सदस्यों को ढांढस बंधाया। सीएम धामी ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह पंवार का निधन बहुत बड़ी क्षति है। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जो सावधानियां बरतनी चाहिए उस पर काम किया जा रहा है। पहले से भी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर और पार्किंग निर्माण का काम किया जाएगा। श्रद्धांजलि देने वालों में निवर्तमान महापौर अनिता ममगाईं, कपिल गुप्ता आदि शामिल रहे।

उक्रांद कार्यकर्ताओं ने न्यायिक जांच की मांग उठाई
उक्रांद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर त्रिवेंद्र सिंह पंवार की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले की न्यायिक जांच की मांग की। दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह साजिश भी हो सकती है। ऐसे में न्यायिक जांच आवश्यक है। इस दौरान पंकज व्यास, राजेंद्र सिंह, युद्धवीर सिंह चौहान, सौरभ सेमवाल, सन्नी भट्ट, विमला बहुगुणा, उषा चौहान, शकुंतला कलूड़ा, रवि त्यागी, मुकेश पाठक आदि शामिल रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उक्रांद के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार और दो अन्य लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत पर शोक जताते हुए रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह पंवार का राज्य गठन के लिए किया गया संघर्ष हमेशा याद किया जाएगा। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह, पीसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि त्रिवेंद्र पंवार ने उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन को नई दिशा दी थी। जनता के मुद्दों पर वह सरकारों से टकराते रहे। कांग्रेस पदाधिकारियों ने ऋषिकेश में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की। श्रद्धांजलि देने वालों में मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, प्रदीप जैन, अरविंद जैन, महंत विनय सारस्वत, ललित मोहन मिश्र, अंशुल त्यागी, मनोज गुसाईं, ऋषि सिंघल, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पंवार, जगत नेगी, राहुल रावत, रूकम पोखरियाल, अशोक शर्मा, राजेश शाह, प्रवीन गर्ग, हिमांशु जाटव, गौरव राणा, हिमांशु, मानव रावत आदि शामिल रहे।