सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, बोले- समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर बनें अधिकारी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को लोहियाहेड कैंप कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए सरलीकरण प्रक्रिया अपनाने व गंभीरता बरतने के निर्देश दिए। इससे पूर्व अधिकारियों के साथ बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। सीएम गुरुवार शाम करीब साढ़े चार बजे लोहियाहेड स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरे। यहां से वह कैंप कार्यालय गए, जहां लोगों ने समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे। इस दौरान कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान मंच के पदाधिकारियों ने सीएम से भेंट की और उन्हें 12 जनवरी से होने वाले छह दिनी उत्तरायणी कौतिक के लिए आमंत्रित किया। भारामल मंदिर के आयोजकों ने भी 26 दिसंबर से होने वाले तीन दिनी भंडारे का आमंत्रण दिया।
आज टनकपुर जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे नगला तराई से कार से प्रस्थान कर 10 बजे राम रतन लाल भगवत सरन अटल उत्कृष्ट आदर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज टनकपुर जाएंगे। सीएम यहां पुस्तक मेले का शुभारंभ करेंगे।