December 23, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, राज्य में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बागेश्वर में बने ताम्र शिल्प पर आधारित उत्पाद और उत्तराखंड की महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार की गई सामग्री भेंट की. प्रधानमंत्री मोदी ने उपहार प्राप्त कर राज्य की महिलाओं के प्ररिश्रम की सराहना की. मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन बताये जाने के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री की अपील के बाद राज्य में शादियों के लिये देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं. इससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने बताया कि वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए 150 करोड़ रूपये के निवेश भी प्राप्त हुये हैं. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग में सीमा सड़क संगठन द्वारा किये जा रहे कार्यों में तेजी के लिए अनुरोध किया. उन्होंने काठगोदाम-भीमताल, ध्यानाचुली-मोरनोला-खेतीखान- लोहाघाट-पंचेश्चर मोटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में अधिसूचित करने और मानसखंड मन्दिर माला परियोजना के तहत मानसखंड मंदिरों को जोड़ने वाले 20 मार्गों के लिए 1 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया.

क्या है मानसखंड मंदिर माला मिशन?
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि मानसखंड मन्दिर माला मिशन के तहत चिन्हित 48 पौराणिक मन्दिरों में से 16 मन्दिरों में अवस्थापना विकास के कार्य शुरू हो चुके हैं. जागेश्वर धाम के लिए 150 करोड़ रूपये का मास्टर प्लान बनाया गया है. मानसखंड मन्दिरों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन देश के कई स्थानों से उत्तराखंड के काठगोदाम, टनकपुर रेलवे स्टेशनों के लिये संचालित किये जाने का अनुरोध किया.