सीएम धामी ने मसूरी के भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण
देहरादून | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मसूरी देहरादून गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
पुष्कर सिंह धामी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को तत्काल पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर योजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि मसूरी एक पर्यटक स्थल है ऐसे में यहां पर मार्ग का बाधित होना कहीं ना कहीं पर्यटन व्यवसाय पर प्रभाव डालता है उन्होंने कहा कि मसूरी के लोग लगातार भूस्खलन होने वाले पहाड़ के ट्रीटमेंट की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि पहाड़ के लगातार टूटने से मसूरी के स्थानीय लोगों के साथ देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि उनके द्वारा स्वयं पहाड़ का निरीक्षण किया गया ऐसे में कैबिनेट मंत्री द्वारा फ्रांस की कंपनी से पहाड़ के ट्रीटमेंट करने का प्रस्ताव रखा गया है। जिस पर विचार किया जा रहा है। गणेश जोशी का कहना है कि फ्रांस की कंपनी पहाड़ के ट्रीटमेंट करने में काफी अनुभव है ऐसे में कंपनी से भी बात की जाएगी। उन्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट करने को लेकर कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं जिससे जल्द पहाड़ के ट्रीटमेंट का काम शुरू किया जा सके।