सीएम धामी ने मसूरी की जनता को दीं कई सौगात, मल्टीलेवल पार्किंग का भी किया लोकापर्ण
मसूरी| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी की जनता को मल्टीवेल पार्किंग समेत कई सौगात दी। उन्होंने यहां पहुंचकर बहुउद्देश्यीय टाउन हाल और किंक्रेग में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि मसूरी में पर्यटकों को अच्छी पार्किंग सुविधा मिलनी चाहिए। पार्किंग नही होने से पर्यटकों को बहुत परेशानियां होती थी, जाम से सब परेशान रहते थे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को एक संघर्षशील नेता भी बताया।
सीएम धामी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के विकास के झूठे वादे करने वाले, 55 साल तक एक पार्टी का शासन रहा है। इनका नीयत और हाथ दोनों काले हैं। गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि यहां की सांस्कृतिक विरासत से छेड़छाड़ करने वालों को देवभूमि माफ नहीं करेगी।
जीरो प्वाइंट में बनेगी 500 वाहनों की पार्किंग
उन्होंने कहा कि जीरो प्वाइंट में 500 वाहनों की पार्किंग बनेगी। भिलाड़ू में स्टेडियम निर्माण की बाधाओं को दूर किया जाएगा। साथ ही वेंडर जोन बनाया जाएगा। इसके साथ ही गढ़वाल सभा का भवन भी बनेगा, जिसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए स्ववीकृत किये गए हैं।