November 20, 2024

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सड़क हादसे में घायल बच्चे के लिए फरिश्ता बने CM धामी, अपने हेलीकॉप्टर से कराया रेस्क्यू

घायल बच्चे को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया।

श्रीनगर/ऋषिकेश।  रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, लेकिन समस्या खड़ी हो गई कि कैसे एम्स भेजा जाए? घटना की सूचना जब सीएम पुष्कर सिंह धामी तक पहुंची तो उन्होंने तत्काल अपना चॉपर भिजवाया. जहां से घायल बच्चे को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया.

जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में एक कार अलकनंदा नदी में गिर गयी थी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 5 साल का हर्षित भी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में हर्षित को वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल काॅलेज (बेस अस्पताल) श्रीनगर पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया और एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।

सड़क हादसे में हर्षित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राज्य सरकार के हेलीकाॅप्टर के माध्यम से एम्स ऋषिकेश लाया गया है. सिर में चोट लगने की वजह से बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।