August 10, 2025

Newz Studio

सरल और संक्षिप्त

सीएम अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू लगाने का किया एलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कर्फ्यू की वजह से जो आवश्यक सेवाएं हैं, वह बाधित नहीं होंगी

नई दिल्ली | मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का एलान किया। सीएम ने कहा कि वीेकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी और इससे संबंधित लोगों को सरकार बिना परेशानी के जल्द से जल्द पास जारी करेगी।

इसके अलावा, माॅल्स, जिम, स्पाॅ, आँडिटोरियम पूरी तरह से बंद रहेंगे, जबकि सिनेमा हाॅल 30 फीसद क्षमता के साथ खुल सकेंगे। एक सप्ताहिक मार्केट को प्रतिदिन, प्रति जोन के हिसाब से अनुमति दी जाएगी और रेस्टोरेंट से सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। सीएम ने सभी को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उनसे किसी विशेष अस्पताल में जाने पर जोर नहीं देने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 5 हजार से अधिक बेड उपलब्ध हैं। इसके अलावा अभी और बेड बढ़ाए जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि सभी लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देंगे।

कहीं अखाड़े न बन जाएं कोरोना सुपर स्प्रेडर

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज सुबह उपराज्यपाल के साथ बैठक की। जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों की जानकारी दिल्ली की जनता से साझा की।

उन्होंने कहा कि कोरोना से संक्रमित दिल्ली में रहने प्रत्येक व्यक्ति को दिल्ली के किसी न किसी अस्पताल में बेड मिलना चाहिए, चाहे वह सरकारी अस्पताल में मिले या फिर प्राइवेट अस्पताल में  मिले।

मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप इस पर जोर न दीजिए कि मेरे को इसी अस्पताल में जाना है, यह हमारे लिए मुश्किल होगा।  मुख्यमंत्री होने के नाते मैं आपको यह आश्वस्त कर रहा हूं कि अभी दिल्ली के अंदर कोविड बेड की कमी नहीं है।

डाक्टरों की सलाह- देश में लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन

दिल्ली के अस्पतालों में 5 हजार से अधिक बेड खाली, अभी और बेड बढ़ाए जा रहे- अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने मीडिया से निवेदन करते हुए कहा कि जब आप यह दिखाते हैं कि इन-इन अस्पतालों के अंदर बेड खत्म हो गए, तो यह हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि दिल्ली के अंदर इस समय बेड की समस्या हो गई है। दिल्ली में इस वक्त भी 5 हजार से ज्यादा बेड उपलब्ध हैं। आज मेरी सुबह से कई बैठकें हो चुकी हैं। हम और भी बड़े स्तर पर बेड बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं। ऑक्सीजन बेड भी बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं, ताकि दिल्ली में और ज्यादा बेड की क्षमता बढ़ाई जा सके, जिससे कि लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कर्फ्यू की वजह से जो आवश्यक सेवाएं हैं, वह बाधित नहीं होंगी। मसलन, किसी को अस्पताल जाना है, एयरपोर्ट जाना है या रेलवे स्टेशन जाना है। साथ ही, यह शादियों का सीजन है। कई लोगों की पहले से ही शादी की तारीख तय हो चुकी है और सब तैयारियां हो चुकी हैं। हम नहीं चाहते हैं कि उनको किसी तरह की तकलीफ हो, ऐसे लोगों को, जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित हैं, खासकर जो शादियां हैं, उनको हम कर्फ्यू पास देकर उनके अवागमन की अनुमति देंगे।

 

[epic_block_21 header_icon=”fa-angle-double-right” first_title=”उत्तराखंड की ख़बरें” header_type=”heading_3″ header_background=”#bb1616″ header_text_color=”#ffffff” number_post=”8″ include_category=”उत्तराखंड,4094,4608,1636″]

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *