उत्तराखंड में जनवरी के पहले पखवाड़े में पांच गुना बरसे मेघ
देहरादून| नए साल की शुरुआत से ही उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला रहा। जनवरी के पहले पखवाड़े के भीतर ही प्रदेश में पांच गुना बारिश हो चुकी है। इस दौरान देहरादून और टिहरी में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जबकि, बागेश्वर में सबसे कम बारिश हुई। अब तक प्रदेश में जनवरी में औसत 80 मिलीमीटर के करीब बारिश हो चुकी है। इससे पहले 2020 में ही जनवरी में इससे अधिक बारिश रिकार्ड की गई थी।
इस साल उत्तराखंड में मौसम मेहरबान है। शुरुआती 15 दिनों में ही प्रदेश अच्छी बारिश और बर्फबारी हुई है। इससे पर्यटन स्थल तो गुलजार हैं हीं, मैदानों में भी बारिश से शुष्क ठंड कम हो गई। हालांकि, अब दोबारा मौसम शुष्क होने से मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला परेशानी बढ़ा रहा है। सुबह-शाम अब भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी बुधवार से प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। जिसके चलते कहीं-कहीं बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। ऐसे में जनवरी अंत तक उत्तराखंड में बारिश माह का पुराना रिकार्ड भी ध्वस्त कर सकती है।